सीयूएसबी के लॉ विभाग के 16 छात्रों का न्यायिक सेवा में चयन

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के लॉ के छात्रों ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा-2023 में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर अपनी योग्यता साबित की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:14 AM

संवाददाता, पटना

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के लॉ के छात्रों ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा-2023 में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर अपनी योग्यता साबित की है. सीयूएसबी के जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के कुल 16 छात्रों ने प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता छात्रों में क्रमशः संकल्प राज, संध्या रानी, जयश्री चौधरी, कुमारी मोनिका, सौरभ प्रियदर्शी, अंकित कुमार, मो शम्स रजा, कुमारी मणिभा, विष्णु मंजरी, राहुल अभिषेक, मनीष कुमार, सुमेधा चतुर्वेदी, अंशु रानी, आकांक्षा कुमारी और प्रशांत कुमार हैं. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने उपलब्धि पर सफल छात्रों को बधाई दी है. मार्गदर्शन के लिए विभाग के डीन और प्रमुख और संकाय सदस्यों की भी प्रशंसा की. रजिस्ट्रार प्रो नरेंद्र कुमार राणा, डीएसडब्ल्यू प्रो पवन कुमार मिश्रा, विभाग के संकाय सदस्यों के साथ अन्य ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version