संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाला ललित झा बिहार के ही रहने वाला हैं. क्लास सातवीं की परीक्षा पास करने के बाद वह अपने पिता के साथ कोलकाता चला गया था. ललित झा के पिता पिछले 50 वर्षो से कोलकाता में ही रह रहे हैं. बताते चलें कि बुधवार को चार प्रदर्शनकारियों ने सदन के अंदर प्रवेश कर ‘कलर्ड स्मोक’ छोड़ा और नारेबाज़ी की थी. ललित झा को इस घटना का ‘मास्टरमाइंड’ माना जा रहा है. मूलत: बिहार के दरभंगा जिला के अलीनगर प्रखंड के शंकरपुर उदय गांव का रहने वाला ललित झा के पिता से शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम ने उसके गांव पहुंचकर विशेष बातचीत की. देखिए वीडियो….

Also Read: Parliament security breach: कौन है ललित झा? जिसने रची साजिश, पढ़िए क्या है बिहार और कोलकाता से कनेक्शन