बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव कराया जा रहा है. इसकी सूचना प्रकाशन के बाद बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ मई तक निर्धारित की गयी है. नामांकन दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक दाखिल किया जायेगा. राज्य में 25 मई को सभी रिक्त पदों का एक साथ इवीएम के माध्यम से मतदान कराया जायेगा.

मतगणना 27 मई को

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 10 से 12 मई के बीच होगी. प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित है. मतदान 25 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया जायेगा. मतगणना 27 मई को होगी. आयोग ने पंचायत स्तर के पदों की मतगणना प्रखंड मुख्यालय में संपन्न कराने का निर्देश दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत आम चुनाव के बाद रिक्त हुए जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और पंच के कुल 3522 पदों के लिए चुनाव करा करा रहा है. मतों गिनती 27 मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी.

सर्वाधिक 225 पद सीवान जिले में रिक्त

अधिसूचना के अनुसार सर्वाधिक 225 पद सीवान जिले में रिक्त हैं. इसके अलावा सौ अधिक रिक्त पद वाले जिलों में पटना में 150, भोजपुर में 102, नालंदा में 136, गया में 205, नवादा में 139, सारण में 164, गोपालगंज में 126, मुजफ्फरपुर में 112, वैशाली में 123,पूर्वी चंपारण में 145, दरभंगा में 141, मधुबनी में 196, समस्तीपुर में 127, कटिहार में 112, भागलपुर में 107 और बांका में 100 पद रिक्त हैं.

Also Read: Bihar Panchayat by-election: बिहार में पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन आज से, जानें कब होगी वोटिंग

किन पदों पर नामांकन हुआ आरंभ

  • जिला परिषद सदस्य – सात

  • पंचायत समिति सदस्य – 44

  • ग्राम पंचायत मुखिया – 50

  • ग्राम कचहरी सरपंच – 55

  • ग्राम पंचायत सदस्य – 556

  • ग्राम पंचायत पंच – 2810