पटना एयरपोर्ट पर अब बोर्डिंग से पहले यात्रियों को मिलेगी फेस शील्ड, जानिये क्या है कारण

पटना एयरपोर्ट पर बोर्डिंग से पहले अब एयरलाइंस यात्रियों काे फेस शील्ड देगा. ऐसा कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका को कम करने के लिए किया जायेगा. साथ ही इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान अधिक सुरक्षा का अहसास होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2021 11:18 AM

पटना. पटना एयरपोर्ट पर बोर्डिंग से पहले अब एयरलाइंस यात्रियों काे फेस शील्ड देगा. ऐसा कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका को कम करने के लिए किया जायेगा. साथ ही इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान अधिक सुरक्षा का अहसास होगा.

इन दिनों कोरोना के भय से टिकटों की बुकिंग बहुत कम हो गई है. साथ ही हर दिन बड़ी संख्या में पहले से लिये गये टिकटों को भी लोग रद्द करा रहे हैं. इसको कम करने में भी फेस शील्ड से मदद मिलेगी.

दिल्ली आने-जाने वाली छह समेत रद्द रहीं 22 फ्लाइटें

पटना आने जाने वाली 11 जोड़ी फ्लाइटें बुधवार को रद्द रहीं, जिनमें दिल्ली की छह, बेंगलुरू की तीन और हैदराबाद की दो जोड़ी फ्लाइटें शामिल थीं. इनमें गो एयर और स्पाइसजेट की चार-चार फ्लाइटें और इंडिगो एयरलाइंस की तीन फ्लाइटें थीं.

इनमें कुछ प्लांड कैंसिलेशन थी जिसकी वजह यात्रियों की कमी से अक्युपेंसी रेट बेहद कम हो जाना था. ऐसे कैंसिलेशन की पूर्व सूचना यात्रियों को दे दी गयी थी. जबकि कुछ को अचानक रद्द किया गया था, जिससे यात्रियों को परेशानी भी हुई

रद्द रहने वाले फ्लाइट दिल्ली

  • पटना : G8143, G8131, 6E2089, 6E2959, SG8721, SG389

  • हैदराबाद पटना : 6E6148, SG731

  • बेंगलुरु पटना : G8873, G8274, SG768

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version