प्रभात खबर संवाद: CBI व ED का गलत इस्तेमाल करती है BJP? मंत्री नित्यानंद राय ने दिया जवाब, बोले…
मंत्री नित्यानंद राय संवाद कार्यक्रम को लेकर प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. चर्चा के दौरान वो केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल किए जाने के सवाल पर भी खुलकर बोले. जानिए क्या बोले नित्यानंद राय..
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/nityanand-rai-2-1024x576.jpg)
प्रभात खबर ने सत्ता व सिस्टम में बैठे लोगों, नौकरशाहों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम की नई सीरीज शुरू की है. संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि नियम – नीति बनाने वालों, व्यवस्था को चलाने वालों तक आम लोगों से जुड़ी समस्या व सवाल पहुंचे. कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे और कई सवालों का खुलकर उन्होंने जवाब दिया.
सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप
भाजपा के ऊपर बड़ा आरोप लगता रहा है कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करती है. सीबीआई, ईडी, वगैरह की छापेमारी के बाद हमेसा इन आरोपों को लेकर विपक्षी दल सामने आती रही है. विपक्षी दलों के समर्थक भी इसे लेकर आरोप लगाते रहे हैं. जानिए इन सवालों को लेकर क्या बोले नित्यानंद राय..
केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर विपक्षी दलों के आरोप पर क्या कहेंगे ?
उत्तर– केंद्रीय एजेंसियां संविधान के तहत अपना काम कर रही हैं. वे चाहते हैं कि विपक्ष के सदस्य का सर्टिफिकेट लेकर आने वाले लोगों को जांच से छोड़ दिया जाए. विपक्षी दल पिछले आठ वर्षों में केंद्र सरकार पर लगाये किसी आरोप को साबित नहीं कर सके. इन संस्थाओं को इसलिए बनाया ही गया है कि वे स्वतंत्र रूप से कानून के मुताबिक अपना काम करें.
Also Read: प्रभात खबर संवाद: बिहार में BJP का मुख्यमंत्री चेहरा कौन बनेगा? नित्यानंद राय अपनी दावेदारी पर भी खुलकर बोले
बेदाग और निष्पक्ष है जांच एजेंसियां- नित्यानंद राय
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का विपक्ष का आरोप झूठा है. उनका कहना था कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जो भी मामले दर्ज हुए, वह सब पूर्व पीएम आइके गुजराल, एचडी देवेगौड़ा और मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान हुए. विपक्ष यह क्यों नहीं कह रहा कि उस समय भी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया.
केंद्र सरकार चार साल के कार्यकाल में अपने वायदों पर कितनी खरी उतरी ?
उत्तर – देश की जनता से भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वायदा किया था, उस ओर भरपूर प्रयास हुआ और सफलता भी मिली. उसके अलावा भी जो देशहित में था, उन चीजों को मोदी सरकार ने पूरा किया. आगे भी गरीबों, किसानों, मजदूरों, सैनिकों, मध्यमवर्ग, महिलाओं सहित हर वर्ग के उत्थान के लिए जो जरूरी होगा, उसे केंद्र सरकार पूरा करेगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan