बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करके अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने राज्यपाल से मिलने के लिए शाम चार बजे का समय मांगा था. मगर वो राजभवन करीब 20 मिनट पहले पहुंच गए. उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी राजभवन के सामने खड़े थे. बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने के साथ नीतीश कुमार ने महागठबंधन के 160 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि बुधवार को नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

सभी सांसदों और विधायकों की मर्जी से छोड़ा एनडीए का साथ: नीतीश कुमार

बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद जदयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. इसके तुरंत बाद मैंने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. ये पूछने पर कि बीजेपी ये उन्हें या पार्टी को क्या परेशानी थी नीतीश कुमार ने कहा कि इस सवाल का जवाब वो आगे देंगे. इसका बाद वो सीधे वहां से राबड़ी देवी के आवास के लिए रवाना हो गए.

राबड़ी देवी के आवास पर जमा हुए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता

राबड़ी देवी के आवास पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं. नयी सरकार में बताया जा रहा है कि कांग्रेस और राजद से दो उपमुख्यमंत्री होंगे. हालांकि महगठबंधन ने साफ कर दिया कि उन्होंने अपना नेता नीतीश कुमार को ही माना है. इधर बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी के आवास पर जश्न की पूरी तैयारी शुरू हो गयी है. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन ने बयान देते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा से जदयू को अपमानित किया है. साथ ही, बीजेपी जदयू को खत्म करना चाहती थी. पार्टी में भाजपा के खिलाफ विधायकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए जदयू ने ये फैसला लिया है.