Bihar News: बिहार में अब हेलमेट नहीं पहनने वालों की खैर नहीं है. परिवहन विभाग ने राज्यभर में ऐसे लोगों पर सख्ती करने के लिए सभी डीएम को आदेश भेजा है. दरअसल विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि हेलमेट नहीं पहनने वाले अधिकतर लोग सड़क दुर्घटना के बाद जिंदा नहीं बच पाते हैं. उनकी मौत हो जाती है या सिर में चोट लगने के कारण गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में सूबे की नीतीश सरकार ने हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्णय लिया है और सभी जिलों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. 

हेलमेट नहीं पहनने से होने वाली मौत

पिछले साल राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में 3203 दोपहिया वाहन चालकों की मौत हुई, जबकि 2247 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन मौतों में 882 दोपहिया वाहन चालक एवं 507 सवार दुर्घटना के वक्त हेलमेट नहीं पहने थे. साथ ही इस साल अब तक हेलमेट नहीं पहनने से 1861 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से लगभग 676 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

Bihar news: हेलमेट नहीं पहनने वालों की अब खैर नहीं, नीतीश सरकार ने जारी किया नया आदेश 2

सभी डीएम को भेजा गया निर्देश

विभाग ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि वे जिलों में हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करें और लोग हेलमेट को नियमित पहनें. इसे सुनिश्चित करने के लिए अगर सख्ती करने की जरूरत पड़े तो वह इससे भी पीछे न हटे.

इसे भी पढ़ें: ‘थोड़ा सा ड्रिंक हो गया, इसी में मैटर गंभीर हो गया’, दूल्हे को नशे में देख दुल्हन ने लौटाई बारात