बिहार के सात शहरों में NIA की एक साथ छापेमारी, मोबाइल फोन समेत कई दस्तावेज जब्त, कुछ को हिरासत में लिया
बिहार में एनआइए की टीम ने दरभंगा, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, कटिहार और सीवान जिले में एक साथ दबिश दी. मौके पर एनआइए की टीम ने आरोपियों के परिजन से पूछताछ की. पीएफआइ के सदस्यों की धड़पकड़ और उनसे जुड़े साक्ष्य जुटाने के लिये एजेंसी ने यह कार्रवाई की है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/nia-news-1024x576.jpg)
प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) से जुड़े मामले में एनआइए की टीम ने मंगलवार को बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश, पंजाब और गोवा में छापेमारी की. बिहार में एनआइए की टीम ने दरभंगा, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, कटिहार और सीवान जिले में एक साथ दबिश दी. वहीं यूपी के रामपुर के गांव, मध्यप्रदेश के रतलाम और लुधियाना में छापेमारी की गयी. मौके पर एनआइए की टीम ने आरोपियों के परिजन से पूछताछ की. छापेमारी के दौरान बरामद मोबाइल और कुछ कागजात भी अपने साथ ले गयी. पीएफआइ के सदस्यों की धड़पकड़ और उनसे जुड़े साक्ष्य जुटाने के लिये एजेंसी ने यह कार्रवाई की है. दरभंगा में हुई एनआइए की कार्रवाई में दो और मोतिहारी में एक टीम शामिल रही. सीवान से एनआइए की टीम द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना भी मिल रही है.
दरभंगा में एनआइए का छापा
दरभंगा में उर्दू बाजार स्थिति दांत के डॉ. सारिक रजा और सिंहवाड़ा के शंकरपुर गांव निवासी मो.महबूब के घर एक साथ छापेमारी की और करीब तीन घंटे तक घर का एक-एक कोना छान मारा. उल्लेखनीय है कि दरभंगा उर्दू बाजार में इससे पहले भी एनआइए ने छापेमारी की थी. तब फुलवारी से जुड़े पीएफआइ के मामले में सनाउल्लाह और मुस्तकीम के घर की तलाशी ली थी.
मोतिहारी में छापेमारी
मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के कुंअवा गांव में एनआइए की टीम ने सज्जाद अंसारी के घर छापेमारी की. यह छापेमारी पहले से एनआइए द्वारा गिरफ्तार इरशाद की निशानदेही पर की गयी है. मो सज्जाद सऊदी अरब में नौकरी करता है. सूत्रों के अनुसार तलाशी के दौरान मिले आधार और पैन कार्ड समेत कई अन्य कागजात भी टीम अपने साथ ले गयी.
सीवान व कटिहार में छापा
वहीं, सीवान के मौलेश्वरी चौक के पास स्थित पटवा टोली से दो लोगों को गिरफ्तार करने की सूचना मिल रही है. वहीं, मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड में अनखौली गांव स्थित मोहम्मद साकिब के घर भी एनआइए ने छापेमारी की. परिजनों का कहना है कि एनआइए टीम उनके बेटे के बारे में पूछताछ करने आइ थी. इसके अलावा कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के दो गांवों में भी एनआइए छापेमारी कर रही है. जांच एजेंसी ने राजबाड़ा गांव स्थित मोहम्मद नजीम और छापनी गांव में मोहम्मद हसीन के घर छापा मारा.
पिछले साल आतंकी मॉड्यूल का हुआ था भंडाफोड़
उल्लेखनीय है कि पिछले साल पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआइ के आतंकी ट्रेनिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था. उसके बाद गृह मंत्रालय ने पीएफआइ पर प्रतिबंध लगा दिया है. एनआइए, पीएफआइ के टेरर गतिविधियों के मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में देशभर में लगातार पीएफआइ से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
इन राज्यों में छापे : बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश, पंजाब व गोवा
-
यूपी के रामपुर के गांव काशीपुर में टेलरिंग का काम करने वाले एक व्यक्ति के मकान पर छापेमारी कर तलाशी ली.
-
मध्यप्रदेश के रतलाम में सुफा संगठन के फरार आरोपियों की संपत्ति की जांच की गयी. पिछले वर्ष मार्च में निंबाहेड़ा में विस्फोटक के साथ पकड़ाये आरोपियों का रतलाम कनेक्शन सामने आया था.
-
लुधियाना और गोवा में भी छापेमारी की खबर है
Also Read: Bihar: अरवल में 40 महिलाओं का एक पति, नाम है ‘रुपचंद’, जाति गणना में हुआ खुलासा, जानें क्या है पूरा मामला
बिहार में यहां छापा
-
दरभंगा के उर्दू बाजार स्थित दंत चिकित्सक डॉ सारिक रजा और सिंघवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी महबूब के यहां छापा.
-
पूर्वी चंपारण के चकिया में पीएफआइ के कथित सदस्य सज्जाद के यहां तलाशी. यहां से सज्जाद का आइकार्ड व अन्य दस्तावेज मिले.
-
मुजफ्फरपुर के कटरा के अनखौली गांव में मो साकिब कें यहां छापा. वह सरपंच का चुनाव भी लड़ चुका है.
-
सीवान के मौलेश्वरी चौक के पास स्थित पटवा टोली में छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
-
कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के दो गांवों राजबाड़ा गांव स्थित मोहम्मद नजीम और छापनी गांव में मोहम्मद हसीन के घर छापा मारा.
-
पूर्णिया के मजमा गांव में छापेमारी
-
मधुबनी में भी छापेमारी की सूचना है