New Year 2021: कोरोना संकट होने के बाद भी वर्षांत में छुट्टियों को मनाने और न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए बाहर जाने वालों की इस वर्ष भी भीड़ है. इससे दिल्ली- मुंबई सहित अन्य शहरों का हवाई किराया सामान्य से कई गुना तक बढ़ गया है. पटना से दिल्ली जाने का हवाई किराया 10 हजार रुपये के पार और मुंबई का 24 हजार रुपये के पार है. यह सामान्य से क्रमश: तीन और चार गुना तक है.

कोलकाता के लिए यह पांच हजार रुपये के पार पहुंच गया है जो कि सामान्य से दोगुना जबकि बेंगलुरु के लिए सात हजार के पास पहुंच गया है जो कि डेढ़ गुना है. दिल्ली जाने वालों के साथ साथ वहां से पटना या प्रदेश के अन्य जिलों में रहने वाले अपने परिवार के साथ न्यू इयर मनाने यहां आने वालों की भी बड़ी भीड़ है. इसका नतीजा है कि दिल्ली से पटना आने का भी हवाई किराया व्यस्ततम दिन में 10 हजार के पार पहुंच गया है.

विभिन्न रूटों का अधिकतम हवाई किराया

रूट तिथि किराया

  • पटना दिल्ली 28 दिसंबर 10772

  • दिल्ली पटना 31 दिसंबर 10622

  • पटना मुंबई 23 दिसंबर 24161

25 दिसंबर 17040

27 दिसंबर 14185

29 दिसंबर 15465

  • पटना कोलकाता 23 दिसंबर 5153

27 दिसंबर 5155

  • पटना बेंगलुरु 22 दिसंबर 6993

27 दिसंबर 6940

Also Read: Bihar News: लापरवाही पर बिहार सरकार का बड़ा एक्शन , 21 जिलों के अफसरों के वेतन और मानदेय पर रोक

Posted By; Utpal kant