अंकित के शानदार शतक से युवराज क्रिकेट क्लब विजयी
जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के तत्वावधान में हुआ मैच
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/file_2025-01-04T12-20-52-1024x539.jpeg)
नवादा कार्यालय. जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के तत्वावधान में कादीरगंज उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित बी डीविजन लीग के पांचवें मैच में शनिवार को युवराज क्रिकेट क्लब का मुकाबला रजौली क्रिकेट क्लब से हुआ. इसमें युवराज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में कप्तान अंकित ने शानदार शतक 107 रन बनाया. वहीं, मोहित 62 रन, दिलखुश 48 रन बनाया. इस तरह चार विकेट खोकर 280 रन बनाये. गेंदबाजी करते हुए रजौली के गेंदबाज पीयूष गौतम व समीर ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रजौली क्रिकेट क्लब की भी शुरुआत काफी अच्छी रही. लेकिन, अंत में विकटों की पतझड़ ने रन चेंज करने में बाधा बनी और पूरी टीम 26 में ओवर में 204 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इसमें आकाश गुप्ता ने शानदार 58 पीयूष ने 47 रन, जबकि गौतम ने 20 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया. युवराज क्रिकेट के गेंदबाज पीटर जॉनसन ने तीन देव ने दो जबकि अंकित और दीपक ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया. इस तरह से युवराज क्रिकेट क्लब कादिरगंज ने इस मैच को 76 रनों से जीत लिया. अंकित के उसके शानदार शतक के लिए नवादा के सचिव मनीष आनंद ने उसे मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी. आज के मैच में अंपायरिंग की भूमिका में पवन कुमार व पंकज यादव थे. रोहित ने स्कोरिंग की भूमिका निभायी. रविवार को नारदीगंज के मैदान में भगत सिंह क्रिकेट क्लब का मुकाबला बोल बम क्रिकेट क्लब से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है