आहर में डूबने से किशोर की मौत

गोपालपुर स्थित समदा आहर में डूबा किशोर

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 5:06 PM
an image

अकबरपुर. नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर स्थित समदा आहर में शुक्रवार की शाम डूबने से 12 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी. शनिवार को 12:00 बजे दिन में चरवाह आहर के पास गये, तो देखा कि एक बालक की लाश पानी में उतर रही है. इसकी सूचना तत्काल नेमदारगंज थाना को पुलिस को दी गयी. पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लिया. शव की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र की माखर पंचायत के मो रिजवान के 12 वर्षीय पुत्र मो सुलेमान के रूप में की गयी. पुलिस शव का पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टि में लगा कि बालक की मौत डूबने से हुई है. वैसे, तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. जबकि मृतक के परिजनों से आवेदन मिलने पर प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मृतक अपने नानी घर डाॅ बरासत के यहां रह रहे था मृतक के माता-पिता माखर में ही रह रहता हैं. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version