गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

स्कूल भवन बनाने को लेकर खोदा गया था गड्ढा

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:12 PM
an image

नवादा कार्यालय.

स्कूल भवन बनाने को लेकर खोदे गये गड्ढ़े जानलेवा साबित हो रहे. जानवर चराने निकले एक व्यक्ति की गड्ढ़े में गिरने से मौत हो गयी है. बताया जाता है कि कादिरगंज थाना क्षेत्र के पौरा गांव के एक व्यक्ति जानवर चराने के लिए घर से निकला था. इसी बीच गांव के ही स्कूल भवन बनाने को लेकर खोदे गये गड्ढ़े में गिर गया. इससे उस व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के पौरा गांव निवासी चांदो यादव के रूप में हुई है. मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया है. परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पंचनामा कराकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया है कि गड्ढ़े में गिरने से मौत हुई है. फिलहाल कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. गौरतलब है कि कई माह से स्कूल भवन बनाने को लेकर खोदे गये गढ्डे में इस घटना की पहले भी कई जानवर की मौत की बात आ रही है. यह गड्ढ़े गांव की जानलेवा गड्ढा बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version