सवारी गाड़ी पलटने से शादी समारोह में जा रहे 15 लोग जख्मी, सात रेफर

गोविंदपुर-बरेव मुख्य मार्ग स्थित धनपुरी गांव के समीप हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:52 PM

गोविंदपुर. गोविंदपुर-बरेव मुख्य मार्ग स्थित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के धनपुरी गांव के समीप एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फुट खाई में जा पलटी. इससे गाड़ी में सवार 40 लोगों में से 15 घायल हो गये. सूचना पर पहुंचे डायल 112 वाहन के सहयोग से सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं, गंभीर रूप से घायल सात लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रवींद्र विश्वकर्मा ने बताया कि रेफर सात लोगों में सुखलाल मांझी के 10 वर्षीय पुत्र सनी कुमार, सिकंदर मांझी के 15 वर्षीय पुत्र राजा कुमार, दानू मांझी के 45 वर्षीय पुत्र संजय मांझी, रूखा मांझी के 14 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, डोमा मांझी के 17 वर्षीय पुत्र राजू कुमार, मथुरा मांझी के 17 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार, राजबल्लव मांझी के 17 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार शामिल है. सभी बुधवारा गांव निवासी हैं. बाकी आठ लोगों का प्रथम उपचार के बाद स्थिति सामान हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. झारखंड जा रहे थे सभी लोग: बताया जाता है कि नक्सल थाना, थाली क्षेत्र के बुधवारा गांव से लड़की पक्ष के लगभग 40 लोग रिजर्व सवारी गाड़ी से झारखंड के नासरगंज थाना क्षेत्र के घोड़सिमार मंदिर में एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इस बीच धनपुरी के देलहुआ जाने के मार्ग के पास पहुंचते ही सवारी गाड़ी नंबर नंबर जेएच 02 बी 8635 अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हो गये. गाड़ी पलटते ही चालक मौके से फरार हो गया. बताया गया है कि चालक व वाहन बुधवारा गांव का ही है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर थाने के पुलिस अस्पताल पहुंचकर कागजी कार्रवाई पूरी की. अपर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में कर लिया गया है. वाहन की सुरक्षा में चौकीदार को ड्यूटी पर लगाया गया है. घटना के बाद सभी लोग अपने-अपने इलाज करवाने में जुटे हुए थे. इसके कारण थाना के चौकीदार के बयान पर अज्ञात वाहन मालिक के ऊपर प्राथमिक की दर्ज कर ली गयी है साथ ही वाहन नंबर का सत्यापन के लिए जिला परिवहन कार्यालय भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version