Nawada news : न्यायालय के आदेश पर आरोपित के घर पुलिस ने की कुर्की

वार्ड छह के कुंडला मुहल्ला में पहुंची पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 6:06 PM
an image

रजौली. थाना क्षेत्र के वार्ड छह के कुंडला मुहल्ला में गुरुवार को पुलिस ने फरार अभियुक्त के घर कुर्की की. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 920/21 में आइपीसी की धारा 323 व 341 के नामजद अभियुक्त कुंडला मुहल्ला निवासी मो मुस्लिम मियां के पुत्र मो गयास काफी दिनों से फरार चल रहा है. वहीं, प्रथम श्रेणी के न्यायाधीश प्रतीक सागर के न्यायालय में वाद की सुनवाई की जा रही है. इस दौरान अभियुक्त के घर इश्तेहार भी चिपकाया गया था. किंतु आरोपित न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुआ. इसको लेकर न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त के घर गुरुवार को पुलिस बलों ने कुर्की-जब्त की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस बलों ने एक पुराना रेंजर साइकिल, एक ड्राम, एक पंखा, एक टेबल, शिलबट्टा समेत अन्य घरेलू सामान को जब्त कर थाना परिसर लाया गया है. कार्रवाई के दौरान एसआइ पिंकी कुमारी, एसआइ सत्येंद्र सिंह, एसआइ दशरथ चौधरी व एएसआइ नवनीत कुमार मौजूद.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version