यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए जिले में 28, 29 व 30 अक्त्तूबर को लगाये जायेंगे शिविर

दिव्यांगजनों का शत-प्रतिशत यूडीआइडी कार्ड बनाने का है लक्ष्य

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 4:54 PM
an image

नवादा कार्यालय. दिव्यांगजनों का शत-प्रतिशत यूडीआइडी कार्ड प्रदान करने के लिए डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के आदेशानुसार प्रमाणीकरण विशेष शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जायेगा. 28, 29 व 30 अक्त्तूबर को सभी 14 प्रखंडों के कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया जायेगा. डीएम ने यूडीआइडी कार्ड के लिए विशेष शिविर के आयोजन से संबंधित विभिन्न दिशा-निर्देश दिये हैं. शिविर केवल ऑफलाइन निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के लिए लगाया जा रहा है. इसमें उनके यूडीआइडी कार्ड निर्माण के लिए आवश्यक दस्तावेज यथा-दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र, फोटो आदि दिव्यांजनों से ली जायेगी. जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग के सहायक निदेशक को योजनाबद्ध तरीके से कार्ड बनाने के लिए विशेष रूप से सहयोग करने को कहा गया. यूडीआइडी कार्ड के निर्माण के लिए अंतिम रूप से https://www.swdbihar.in/UDID/Home/aspx पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाना होगा. इसकी जिम्मेदारी सहायक निदेशक को दिया गया. वैसे दिव्यांगजन जो शिविर में आने में असमर्थ हैं, उनका आवेदन विकास मित्र द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग में जमा लिया जायेगा. सीएस को शिविर में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया. शिविर में आये हुए दिव्यांगजनों का उनकी दिव्यांगता की प्रकृति के अनुरूप मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना संबल के अन्तर्गत सहायक उपकरण जैसे बैट्री चालित ट्राइसाइकिल, हस्त चालित ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, सुगम्य केन व कृत्रिम हाथ, पैर, कैलिपर्स आदि देने के लिए आवेदन लिए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version