शराब भट्ठी को किया ध्वस्त, धंधेबाज गिरफ्तार

कादिरगंज पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 5:42 PM
an image

नवादा कार्यालय.

कादिरगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के हजतपुरा गांव के पास एक ठिकाने से छापेमारी कर एक शराब भट्ठी को ध्वस्त किया. इसमें करीब 20 लीटर महुआ शराब जब्त की. सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट की गयी. पुलिस ने शराब बनाने की उपकरण में एक गैस सिलिंडर, गैस चूल्हा, दो तसला व एक शराब चुलाई मशीन बरामद की. मौके से पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव निवासी नंदू चौहान के बेटे रामबाबू चौहान के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष श्रवण राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि शराबंदी कानून को अक्षरश: पालन के लिए सरकार ने उत्पाद मद्य निषेद विभाग सहित पुलिस को काफी संसाधन व शक्ति प्रदान करने के बावजूद जिले में शराब का धंधा नहीं रुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version