एनएच-82 पर तेज रफ्तार कार पलटी, सात लोग घायल

ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से नीचे जा पलटी

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 5:29 PM
an image

मेसकौर.

सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के एनएच-82 पर तेज रफ्तार कार पलटने से सात लोग घायल हो गये. कार इतनी तेज रफ्तार से आ रही थी कि ड्राइवर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से नीचे जा पलटी. इस कार में सात लोग सवार थे. कार में सवार चार बच्चे, एक महिला व दो पुरुष जख्मी हो गये. हादसा एनएच 82 नेशनल हाइवे पर चौहान मोड़ के पास शाम चार बजे हुई. कार पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये और कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हिसुआ अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां पर सभी की हालत गंभीर है. सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version