नक्सल क्षेत्रों में ड्रोन से की जायेगी निगरानी
967 अतिसंवेदनशील व 230 नक्सल बूथों पर रहेगी कड़ी नजर
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Nawada-landmark-1-1024x683.jpg)
वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी से भी रखी जायेगी निगरानी
प्रतिनिधि, नवादा सदर
डीएम ने कहा कि नवादा जिला के 1796 बूथों में से 967 अति संवेदनशील व 230 नक्सल बूथों चयन किया गया है. इसके अलावा नक्सल प्रभावित बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न के लिए जरूरी रणनीति पर काम किया गया है. ड्रोन से नक्सल क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखा जा रहा है. असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए सभी थानों में क्यूआरटी टीम को तैनात की गयी है. इसके अलावा पूरे क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी. मॉक पोल के बाद सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी.
केएलएस कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखी जायेगी इवीएमचुनाव के बाद इवीएम को केएलएस कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा. बूथों से आने वाले इवीएम को रखने के लिए आयोग के निर्देशानुसार पुरी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास जो रिजर्व इवीएम मशीने होगी उसे डायट सेंटर में रखा जायेगा.