धान की क्रॉप कटिंग को लेकर दी गयी तकनीकी जानकारी
प्रशिक्षण में कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने लिया भाग
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/file_2024-10-24T13-20-43-1024x461.jpeg)
गोविंदपुर. इ-किसान भवन, गोविंदपुर के सभाकक्ष में गुरुवार को कृषि वर्ष 2024-25 में कृषि सांख्यिकी से संबंधित प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने की. मौके पर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी परमानंद कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, प्रखंड कृषि समन्वयक राकेश कुमार, ओंकार कुमार सहित प्रखंड के कई किसान सलाहकारों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में धान फसल कटनी की तकनीकी विधि बतायी गयी. सांख्यिकी विधि द्वारा पूर्णतया तकनीकी तरीके से प्लॉट व गांव का चयन करने की जानकारी दी गयी. सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया की उपज दर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पंचायत से प्रखंड व जिलास्तर तक ऊपर निकल जाता है. फसल कटनी की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला. आंकड़ों की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया. फसल कटनी के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उसकी जटिलताओं को सुगमता पूर्वक समझाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है