नवादा कार्यालय.

स्कूली नेशनल गेम्स रग्बी फुटबॉल मेंं जिला के तीन खिलाडियों का चयन किया गया है. महाराष्ट्र के पुणे में 23 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के लिए जिला के 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. अंडर 19 आयु वर्ग के बालक ग्रुप में गुलशन बाबू और गौतम कुमार तथा बालिका वर्ग में शिखा कुमारी को चयनित किया गया है. रग्बी फुटबॉल से जुडे विक्रम कुमार ने सभी सफल खिलाड़ियों को बधाई दी और बेहतर प्रर्दशन करके जिला का नाम रोशन करने की शुभकामना दी.