सड़क दुर्घटना में चार लोग जख्मी, तीन की हालत गंभीर, रेफर

कचना मोड़ स्थित क्षतिग्रस्त पुल के समीप इ-रिक्शा पलटा

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:40 PM
an image

पकरीबरावां.

थाना क्षेत्र के कचना गांव के पास सड़क दुर्घटना में चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. बताया जाता है कि कचना गांव से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग एक टोटो पर सवार होकर पकरीबरावां की ओर आ रहे थे. तभी कचना-पकरीबरावां के बीच क्षतिग्रस्त पुल के समीप टोटो क्षतिग्रस्त हो गया. इससे कचना गांव के मनोज मांझी की पत्नी रूबी देवी, इंग्लिश मांझी की पत्नी सुगली देवी, मनोज मांझी की पुत्री संगीता कुमारी व भूषण मांझी के पुत्र प्रवीण मांझी बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों को कचना गांव के समाजसेवी धर्मेंद्र यादव ने उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया. इनमें तीन को चिंताजनक स्थिति में नवादा रेफर कर दिया गया है. लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई है, उस स्थान पर यह एक माह में लगातार घटने वाली चौथी घटना है. फिर भी इस क्षेत्र में किसी का ध्यान आकृष्ट नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है की पथ निर्माण विभाग के अधिकारी दुर्घटना की बांट जोह रहे हैं. जानकार बताते हैं की हाल ही में सड़क का भी निर्माण किया गया है, फिर भी पुल के साइड की मरम्मत नहीं करायी गयी. इस कारण आये दिन सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रही है. हाल ही एक टोटो वाहन भी उसी पुल में जा गिरा था, प्रखंड मुख्यालय के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने इस क्षेत्र में विशेष पहल की जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version