नवादा

कार्यालय

. विद्युत कार्यपालक अभियंता अनिल भारती ने बताया कि रामनवमी के जुलूस को लेकर सोमवार को पूरे शहर में सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण मोटर से पानी भरने, मोबाइल चार्ज करने आदि का काम कर लें, ताकि कोई परेशानी न हो. शहर के विभिन्न हिस्सों से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि हर घर से महिला, पुरुष शोभायात्रा में शामिल हों. इस बार का जुलूस कई मायनों में विशेष होने वाला है. जुलूस में नेपाल और यूपी के कलाकार शामिल होंगें. साथ ही हाथी-घोड़े भी शोभा बढ़ायेंगे.