राजभाषा प्रेम की ज्योति जलाये रखेंगे : डीएम

हिंदी दिवस पर डीएम ने दिलायी प्रतिज्ञा

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 5:22 PM
an image

नवादा कार्यालय. हिंदी दिवस के अवसर पर समाहरणालय में पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मियों को हिंदी के उपयोग करने की शपथ दिलायी गयी. समाहरलणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने राजभाषा प्रतिज्ञा का शपथ दिलाते हुए कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 और 351 व राजभाषा संकल्प 1968 के आलोक में हम, राज्य सरकार के कार्मिक हिंदी में काम करने की प्रतिज्ञा करते हैं. उन्होंने सभी कर्मियों को शपथ दिलायी कि अपने उदाहरणमय नेतृत्व और निरंतर निगरानी से, अपनी प्रतिबद्धता और प्रयासों से, प्रशिक्षण और पुरस्कार से अपने साथियों में राजभाषा प्रेम की ज्योति जलाये रखेंगे. उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे. अपने प्रबंधन को और अधिक कुशल और प्रभावशाली बनाते हुए राजभाषा-हिंदी का प्रयोग, प्रचार और प्रसार बढ़ायेंगे. हम राजभाषा के संवर्द्धन के प्रति सदैव उर्जावान और निरंतर प्रयासरत रहेंगे. डीएम ने सभी कर्मियों को हिंदी में विशेष रूप से कार्य प्रणाली को लागू करने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा में हीं ज्यादा से ज्यादा कार्य करें व आपस में बातचीत का माध्यम भी हिंदी भाषा ही हो. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली, गोपनीय प्रभारी, प्रभारी जिला स्थापना शाखा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, काराधीक्षक के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version