स्कूली बच्चों को सड़क दुर्घटना से बचाव के दिये गये टिप्स

प्रखंड मुख्यालय स्थित महंत रामधनपुर इंटर विद्यालय बुधौली में हुआ कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 4:55 PM
an image

पकरीबरावां. प्रखंड मुख्यालय स्थित महंत रामधनपुर इंटर विद्यालय बुधौली में सड़क दुर्घटना से बचाव को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में जानकारी दी गयी. विद्यालय के प्लस टू के शिक्षक डॉ रंजन आर्य ने कहा कि हमारा देश सड़क दुर्घटनाओं में बहुत ही आगे चल रहा है. इससे बचने के लिए लोगों को को निर्धारित गति सीमा से गाड़ी चलाना चाहिए. इसके अलावा यातायात नियमों का पालन करना अति अनिवार्य है. उन्होंने बच्चों को किस परिस्थिति में वाहन नहीं चलानी चाहिए. बच्चों को बताया गया कि मौसम की स्थिति खराब होना जैसे की घोर बर्फवारी, भीषण बारिश, तूफान, ओलावृष्टि, लापरवाही से वाहन चलाना, थकान की वजह से गाड़ी चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल या और फोन का इस्तेमाल करना यह सारी आदतें दुर्घटना के कारण बनती हैं. इनसे बचने के लिए दोपहिया वाहनों पर हेलमेट पहनना व चारपहिया वाहनों में सीटबेल्ट लगाना सहित उचित गति सीमा का पालन करना, यातायात सुरक्षा नियमों का पालन, खराब मौसम से बचना अति अनिवार्य है आदि के टिप्स दिये. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मदन मोहन प्रसाद, धर्मेंद्र पासवान, मनोरंजन कुमार, धीरज विश्वकर्मा, कमलेश कुमार, डॉक्टर विजय दास, अजीत कुमार के साथ-साथ विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version