लूटकांड की जांच करने सीएसपी पहुंचे एसपी

नवादा न्यूज : वारिसलीगंज में सीएसपी से हथियार के बल पर हुई थी लूट

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 10:18 PM
an image

नवादा न्यूज : वारिसलीगंज में सीएसपी से हथियार के बल पर हुई थी लूट

वारिसलीगंज.

वारिसलीगंज थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर सीएसपी से गुरुवार को हथियार का भय दिखाकर दो बदमाशों ने 40 हजार रुपये लूट लिये थे. इस घटना के बाद शुक्रवार को नवादा एसपी अभिनव धीमान घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे. एसपी ने स्वयं निरीक्षण किया और वारसलीगंज थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा को कई निर्देश दिये. बता दें कि वारिसलीगंज नगर परिषद की माफी गांव निवासी कविता कुमारी के नाम से संचालित ग्राहक सेवा केंद्र से गुरुवार को तकरीबन तीन बजे दो युवकों ने पिस्टल दिखाकर काउंटर पर कार्य कर रहे पंकज कुमार से 40 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये. इस मामले में पंकज कुमार के लिखित आवेदन पर वारिसलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने घटना के दिन आसपास लगे कैमरों आदि से गहन छानबीन की थी, परंतु लुटेरों का पता नहीं चल सका है. लिहाजा, घटना की गंभीरता के मद्देनजर स्वयं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने अपने स्तर से छानबीन को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है. लुटेरों का बढ़ते मनोबल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वारिसलीगंज थाने से महज 50 मीटर की दूरी और शहर की मुख्य सड़क से सटे सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शीघ्र ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version