Bihar News: नवादा में कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

Bihar News: नवादा शहर के मुस्लिम रोड पर स्थित एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई है. जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है. यह घटना रविवार की अहले सुबह की बताई जा रही है. जब बिजली के खंभे पर उलझे तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी से आग लग गई.

By Abhinandan Pandey | October 27, 2024 11:58 AM
an image

Bihar News: नवादा शहर के मुस्लिम रोड पर स्थित एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई है. जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है. यह घटना रविवार की अहले सुबह की बताई जा रही है. जब बिजली के खंभे पर उलझे तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी से आग लग गई. जिसके बाद आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखे प्लास्टिक, टायर, ई-रिक्शा, कार्टन और अन्य सामग्री को अपनी चपेट में ले लिया.

भीषण आग से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल

घटना की सूचना मिलने के बाद, मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां पहुंची. लेकिन आग पर काबू पाने में मुश्किलें आ रही थीं. आग की वजह से आसपास के घरों में धुआं भर गया है जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल है. स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि वे असफल रहे.

Also Read: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, थाने में लटका मिला शव, शराबी बेटे को पिता ने किया था पुलिस के हवाले

10 लाख की संपत्ति जलकर राख

कबाड़ दुकान के मालिक का कहना है कि आग से करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है, जिसमें एक ई-रिक्शा भी शामिल है. दमकल विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version