Bihar News: नवादा में पहले बोरे में बंद कर बाइक से बांधा, फिर बीच सड़क पर जिंदा जला डाला
Bihar News: कहा जा रहा है कि हत्या कहीं और कर के लाश को बोरे में बंद करके बाइक पर बांध कर लाया गया और नवादा से सिसवां रोड पर बाइक पर बोरे समेत जला दिया गया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/89192c98-f27f-4402-a385-b2565745277a-2-1024x754.jpg)
Bihar News: नवादा. बिहार के नवादा में एक दिल दहला देनेवाली वारदात सामने आयी है. एक शख्स को बोरे में बंद करके के बाइक से बांध कर जला दिया गया है. सड़क किनारे बाइक के साथ जली हुई लाश मिली है. बीच सड़क पर हुई इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मरनेवाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. घटना नगर थाने के खरीदी बीघा इलाके की है. एफएसएल की टीम को बुला लिया गया है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल रही है.
काफी हद तक चल चुकी है बाइक और लाश
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह नवादा नगर थाना क्षेत्र के सिसवां जानेवाली रोड के समीप एक कचरा कुड़ा जमा करनेवाले स्थान पर बाइक के साथ जली हुई लाश बरामद की गई. बाइक के साथ मृतक की लाश भी काफी हद तक जल चुकी है. यह भी पता नहीं चल पाया कि मृतक महिला थी या पुरुष था. पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. कहा जा रहा है कि हत्या कहीं और कर के लाश को बोरे में बंद करके बाइक पर बांध कर लाया गया और नवादा से सिसवां रोड पर बाइक पर बोरे समेत जला दिया गया.
फॉरेंसिक का है पुलिस को इंतजार
मरनेवालों की पहचान और मारनेवालों का पता लगा पाना पुलिस महकमे के लिए बड़ी चुनौती है. इससे नवादा पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मचा है. सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि घटना स्थल की घेराबंदी कर दी गई है. फॉरेंसिक जांच टीम ने मौके से सैंपल कलेक्शन किया है. उसके आधार पर पता चल पाएगा कि जलाई गई लाश महिला की थी या पुरुष की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. पुलिस कांड करनेवालों को गिरफ्तार कर लेगी और पूरी घटना का जल्द उद्बेदन किया जाएगा. इस इलाके में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है, ताकि गाड़ी और बदमाशों की पहचान हो सके.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब