आउटसोर्सिंग कर्मियों ने की पांच माह के बकाये वेतन भुगतान की मांग

प्रखंड स्थित आउटसोर्सिंग कर्मियों के वेतन भुगतान नहीं होने से भुखमरी की स्थिति

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 5:04 PM
an image

अकबरपुर. प्रखंड में ऐजेंसी की ओर से चयनित बीआरपी व प्रखंड क्षेत्र के सभी इंटर विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों को विगत पांच माह से वेतन की राशि का भुगतान नहीं होने के कारण उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. बता दें कि जिले के सभी बीआरसी व इंटर विद्यालय में 70 आउट सोर्सिंग कर्मी विभिन्न पदों पर पदस्थापित हैं. इनमें 29 बीआरपी से लेकर सफाइकर्मी व स्कूल में गार्ड तक शामिल हैं. इन कर्मियों को विगत पांच माह से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण इन दिनों कर्मियों को काफी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है. उधार का राशन से जलता है घर का चूल्हा: प्रखंड में कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मी गौरव, राजेश कुमार ने बताया कि विगत पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण इनके घर का चूल्हा उधार की राशन पर जलता है, लेकिन अब दुकानदार का ज्यादा बकाये राशि हो जाने के कारण दुकानदार भी अब उधार का राशन नहीं देना चाहते है. इस कारण आउट सोर्सिंग कर्मियों के समक्ष इन दिनों भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी. इस कारण कर्मी काफी परेशान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version