नए साल पर राजगीर का जू सफारी और नेचर सफारी रहेगा बंद, जानिए क्या-क्या रहेगा खुला

Bihar News: राजगीर में नए साल की शुरुआत इस बार थोड़ी फीकी रहेगी. प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण को देखते हुए एक जनवरी को नेचर सफारी और जू सफारी को बंद रखने का निर्णय लिया है.

By Abhinandan Pandey | December 27, 2024 11:51 AM
an image

Bihar News: राजगीर में नए साल की शुरुआत इस बार थोड़ी फीकी रहेगी. प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण को देखते हुए एक जनवरी को नेचर सफारी और जू सफारी को बंद रखने का निर्णय लिया है. जू सफारी के डायरेक्टर के अनुसार, यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है. विशेष रूप से इन स्थलों पर होने वाली अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. हालांकि पर्यटक वेणु वन, विश्व शांति स्तूप, पांडू पोखर, राजगीर कुंड, और ऐतिहासिक नालंदा खंडहर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का लुफ्त उठाएंगे. यह स्थल सामान्य दिनों की तरह संचालित रहेंगे.

जू सफारी और नेचर सफारी रहेगा बंद

बता दें कि राजगीर का जू सफारी अपनी अनूठी व्यवस्था के लिए जाना जाता है. यहां पर्यटक सुरक्षित वाहनों से खुले वातावरण में रह रहे वन्य जीवों को देख सकते हैं और अवलोकन कर सकते हैं. यहां शेर, बाघ, हिरण और भालू जैसे जानवर प्राकृतिक परिवेश में रहते हैं और आनंद उठाते हैं. जबकि नेचर सफारी में पर्यटक ग्लास ब्रिज, शूटिंग, सस्पेंशन ब्रिज, जिप लाइन, तीरंदाजी, राइफल शूटिंग आदि का रोमांच लेने पहुंचते हैं.

Also Read: बिहार की इन खूबसूरत जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, पिकनिक के लिए बेस्ट हैं ये टूरिस्ट स्पॉट

तांगा सवारी का भी उठा सकते हैं लुफ्त

पटना से 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजगीर में पिछले वर्ष कई सुविधाओं का उद्घाटन किया गया. बता दें कि पर्यटक सड़क या रेल मार्ग से यहां पहुंचते हैं. स्थानीय तांगा सवारी का भी लुफ्त आप राजगीर में उठा सकते हैं. बता दें कि 31 दिसंबर तक सभी सुविधाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version