Bihar News: नालंदा के बर्तन दुकान में गोलीबारी, फायरिंग करने वाले बदमाशों को भीड़ ने पीटा
Nalanda News :नालंदा ज़िले के अलग अलग थाना क्षेत्र में करेंट लगने से 2 किसानों की मौत हो गयी है।नालंदा ज़िले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई है . घटना चंडी और करायपरसुराय थाना क्षेत्र इलाके में घटी है. हादसे के बाद दोनों किसानों के परिवार में दुःख का पहाड़ टूट गया.
खेत में पटवन के लिए जाते समय लगा करेंट
जानकारी के अनुसार चंडी थाना क्षेत्र के तीनी लोदीपुर गांव निवासी अमीरक प्रसाद के 60 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार शनिवार को खेत देखने जा रहे थे . इसी दौरान झूलते हुए तार की चपेट में आ गए हैं . करंट लगने के बाद वे जमीन पर गिर गए । आसपास के लोग शोर सुनकर उनके पास आए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया . जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया .खेत में पटवन के लिए गए थे .
मोटर चालू करते समय लगा करेंट
इसी तरह करायपरसुराय थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में खेत में मोटर चलाने गए किसान सुरेंद्र महतो के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की मौत हो गई . परिजन के बार बार मना करने के बावजूद भी वो मोटर चलाने चले गए जिसका नतीजा अपने जान से हाथ धो बैठे. संबंधित थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है .