Bihar News: नालंदा के बर्तन दुकान में गोलीबारी, फायरिंग करने वाले बदमाशों को भीड़ ने पीटा
PM Modi in Bihar Live: पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार दौरे पर हैं. पीएम मोदी दिल्ली से विशेष विमान से सुबह गया एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए वह नालंदा आये हैं. पीएम मोदी पहले नालंदा विश्वविद्यालय के पुराने खंडहरों को देखे, फिर वो नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का अवलोकन करने के दौरान प्रधानमंत्री ने कई जिज्ञासा प्रकट किये. तीसरी बार पीएम बनने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा है.
कुल 221 संरचनाओं का लोकार्पण करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 देशों की साझेदारी से स्थापित अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैम्पस एवं उसमें बनी कुल 221 संरचनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से गया लौटेंगे. गया एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे. पीएम नालंदा में करीब ढाई घंटे रहेंगे. नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का शिलान्यास 19 सितंबर 2014 को तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था. अब पीएम मोदी ठीक 9 साल बाद सबसे बड़े ‘जीरो नेट कैंपस’ को देश के लोगों को समर्पित करेंगे. यह कैंपस राजगीर की पंच पहाड़ियों में से एक वैभारगिरि की तलहटी के 455 एकड़ के क्षेत्र में 1749 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.
Also Read: Bihar weather: मानसून का इंतजार खत्म, आज से बदलेगा पटना का मौसम, कल से होगी बारिश
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर गया से लेकर नालंदा तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जमीन से आसमान तक अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी गया से सीधा प्राचीन नालंदा महाविहार पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग होते हुए खाजा नगरी सिलाव व कई धर्मों के प्रवर्तकों की कर्मभूमि रही राजगृह होते हुए अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वे गया होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.