Nalanda violence: बिहार में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान नालंदा में हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार के बाद अब शनिवार को भी स्थिति बिगड़ी. पूरे दिन भारी तादाद में पुलिसबलों की तैनाती रही. इसके बाद भी देर शाम करीब 8 बजे उपद्रवियों ने बवाल काटना शुरू कर दिया. कई जगहों पर हिंसक घटनाएं हुई. वहीं अब नालंदा प्रशासन की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. गिरफ्तारी को लेकर भी ताजा आंकड़ा पेश किया गया है.

नालंदा के डीएम बोले..

नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि शनिवार की रात बिहारशरीफ की 2-3 जगहों पर घटनाएं हुई. लेकिन अभी स्थिति शांतिपूर्ण है. जिलाधिकारी ने बताया कि उपद्रवियों को चिह्नित करके 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं डीएम ने बताया कि कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, धारा 144 लगाई गई है. बताया कि आज बाहर से 9 कंपनियां बुलाई गयी है.


सीसीटीवी व वीडियो फुटेज में उपद्रव करते दिखने वालों पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि इस घटना में अशांति फैलाने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. सीसीटीवी एवं वीडियो फुटेज की जांच कर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. सीसीटीवी व वीडियो फुटेज की गहन जांच चल रही है. वीडियो फुटेज में जो लोग उपद्रव करते दिख रहे हैं. उन्हें चिंहित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा.

एसपी बोले..

पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि इस शोभायात्रा के ऑरगेनाइजर को भी चिंहित करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्हें चिंहित कर सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि जो घटना हुई है, उसके लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न लें, नहीं तो उनके प्रति कार्रवाई की जायेगी.

Published By: Thakur Shaktilochan