अपराधियों ने युवक को चाकू घोंपा, नाजुक स्थिति में पटना रेफर

अपराधियों ने युवक को चाकू घोंपा, नाजुक स्थिति में पटना रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:21 PM
an image

नगर परिषद के कोठियां में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ प्रतिनिधि, कांटी थाना अंतर्गत नगर परिषद के कोठियां में मंगलवार को अपराधियों ने चाकू मारकर युवक को बुरी तरह घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान कोठिया निवासी मो मुबारक का पुत्र मो जुनैद के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ युवकों ने जुनैद को घेरकर विवाद शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने उधर ध्यान नहीं दिया. रोने-चिल्लाने की आवाज पर लोग दौड़े तो देखा कि जुनैद लहूलुहान हो गया था. स्थानीय लोगों के साथ परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये. स्थानीय लोगों पर भी दो युवक चाकू से हमला करने पर उतारू थे. स्थानीय लोग इसकी सूचना कांटी थाना को दी. परिजन स्थानीय लोगों की मदद से घायल को कांटी पीएचसी ले गये, जहां से चिकित्सकों ने घायल को मेडिकल रेफर कर दिया. उधर, शहर में भी मो जुनैद की स्थिति खराब देख प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा. उसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवक को पकड़ा गया. दोनों युवक ने अपना पता मीनापुर प्रखंड अंतर्गत प्रसाद लाठी चौक बता रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल जुनैद का ससुराल भी प्रसाद में है. वहीं गिरफ्तार युवक रुपये लेन-देन की बात बता रहा था. बताया कि कोठियां के युवक मो जुनैद को चाकू मारकर घायल किया गया है. दो युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version