दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा युवक डूबा, मौत
दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा युवक डूबा, मौत
गौड़ा पंचायत के महदेइयां तालुका की घटना, दोस्त बाल-बाल बचे युवक पिता व बहन के साथ दिल्ली से चार दिन पहले आया था घर जमीन का सर्वे कराने के लिए कागजात जुटाने आया था प्रतिनिधि, साहेबगंज प्रखंड की गौड़ा पंचायत के महदेइयां ताल्लुका में बुधवार को झाझा नदी में नहाने के दौरान डूब जाने से विनोद ठाकुर के पुत्र श्याम कुमार (15) की मौत हो गयी. बताया गया कि वह अपने तीन-चार दोस्तों के साथ नहाने गया था. इस दौरान गहरे पानी में चला गया, जिससे डूब गया. हल्ला होने पर ग्रामीणों ने उसे पानी से निकालकर सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का अनुरोध किया और दाह संस्कार के लिए शव लेकर घर चले गये. मृतक तीन-चार दिन पहले पिता व बहन के साथ दिल्ली से अपने घर पहुंचा था. भूमि सर्वे कार्य को लेकर कागजात इकट्ठा करने में जुटा था. दो बहनों का वह इकलौता भाई था. उसके माता-पिता कोलकाता में रहते हैं. मां व बड़ी बहन के पहुंचने पर गुरुवार को शव का दाह संस्कार किया जायेगा. उसकी मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सभी लोग ढांढ़स बंधाने में लगे थे. उसकी मौत पर वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने शोक जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है