रेलवे ने जारी की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची, मुजफ्फरपुर से चलेंगी कई ट्रेनें, जानें टाइम टेबल
Bihar Weather Update: सावन का महीना शुरू होते ही बिहार के विभिन्न शहरों के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. इसी कड़ी में पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कुछ शहरों के लिए तत्कालिक मौसम चेतावनी जारी की है. विभाग ने अगले अगले एक से तीन घंटों के दौरान इन इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है.
कहां होगी बारिश
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नवादा, लखीसराय, बांका और शेखपुरा में मौसम में हलचल देखने को मिल सकती है. इन जिलों में अगले तीन घंटों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके अलावा औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नालंदा और मुंगेर जिलों में अगले कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश की संभावना है.
क्यों बदल रहा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मानसून की एक टर्फ लाइन जैसलमेर, अजमेर, गुना, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. साथ ही अरब सागर से आने वाली पश्चिमी हवा बंगाल की खाड़ी के रास्ते बिहार के तराई जिलों की ओर आ गई है. जिससे मौसम में बदलाव हो रहा है.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को बारिश और आंधी के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है. आईएमडी ने खास तौर पर खेतों में काम कर रहे किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम साफ होने तक इंतजार करें और फिलहाल खेतों में जाने से बचें. अगर आप खुली जगह पर हैं तो तुरंत पक्के मकान में शरण लें. साथ ही ऊंचे पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें.