मौसम : दिन का तापमान गिरने के साथ बदला मौसम, सिहरन बढ़ी

मौसम : दिन का तापमान गिरने के साथ बदला मौसम, सिहरन बढ़ी

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 12:24 AM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सुबह-शाम ठंड व सिहरन के साथ ही अब कोहरा भी गहराने लगा है. सोमवार की सुबह ठंडी हवा चलने के साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है. इससे आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना जतायी गयी है. तापमान गिरने से ठंड में इजाफा होगा. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत 10.4 किमी. की रफ्तार से पूरबा हवा चली. ऐसे में सुबह-शाम की हवा में सिहरन महसूस की गयी. धूप की तपिश भी कम दिखी. मौसम विभाग के मुताबिक रात के पारे में अगले दो से तीन दिन में एक से दो डिग्री तापमान गिरने की संभावना है. घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के आंकड़ों के तहत बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से करीब 1.6 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धुंध की वजह से रात और सुबह के समय मेन हाइवे पर परेशानी हो रही है. वाहनों की रफ्तार थम गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version