रेलवे ने जारी की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची, मुजफ्फरपुर से चलेंगी कई ट्रेनें, जानें टाइम टेबल
Tirhut MLC By Election: बिहार में चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के बाद अब एक और महत्वपूर्ण चुनाव होने जा रहा है. सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद बनने के बाद तिरहुत स्नातक निर्वाचन सीट पर उपचुनाव का रास्ता खुल गया है, जिसे लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. तिरहुत स्नातक सीट के उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं.
नामांकन और मतदान की तारीखें
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, इस उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नवंबर तय की गई है. इस उपचुनाव का मतदान 5 दिसंबर को होगा, और मतगणना के बाद 9 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
प्रमुख उम्मीदवारों की सूची
तिरहुत स्नातक सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने उम्मीदवार के रूप में गोपी किशन को मैदान में उतारा है, जबकि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से अभिषेक झा को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (LJPR) के पूर्व उपाध्यक्ष रौकेश रौशन ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
ये भी पढ़े: बिहार में फिर से गरमाई सियासत, मांझी ने परिवारवाद पर लालू परिवार को घेरा
चुनावी सरगर्मी और संभावनाएं
इस उपचुनाव के नतीजे न सिर्फ तिरहुत स्नातक क्षेत्र बल्कि राज्य की राजनीति पर भी असर डाल सकते हैं. प्रमुख दलों ने अपनी रणनीतियां तेज कर दी हैं, और उम्मीदवार क्षेत्र में प्रचार अभियान में जुट गए हैं. इस उपचुनाव में मतदाताओं का रुझान तय करेगा कि बिहार की राजनीति में किसकी पकड़ मजबूत होती है.