सकरा़ प्रखंड की सकरा वाजिद पंचायत के हसनपुर बगाही एवं बघनगरी गांव में मंगलवार की रात आग लगने से छह घर सहित पांच लाख संपत्ति जल गयी़ स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. मुखिया अजय कुमार की सूचना पर मिनी फायर ब्रिगेड पहुंचा और आग पर काबू पाया गया. अग्नि पीड़ितों मे हसनपुर बगाही गांव निवासी मेहदी हसन, मो फैजान, मो फैजल, फूल मोहम्मद, सकीना खातून एवं बघनगरी गांव निवासी अभिजीत कुमार शामिल हैं. बताया गया कि हसनपुर बगाही गांव में मेहदी हसन के घर में आग लग गयी़ आग के लपेटे से आसपास के पांच घरों आग फैल गयी, जिसमें घर सहित आभूषण, अनाज, कपड़ा, बिछावन जल गया. मुखिया ने सीओ से सभी पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराने की मांग की है.
सकरा में छह घर जले, पांच लाख की संपत्ति नष्ट
- Advertisment -
सकरा़ प्रखंड की सकरा वाजिद पंचायत के हसनपुर बगाही एवं बघनगरी गांव में मंगलवार की रात आग लगने से छह घर सहित पांच लाख संपत्ति जल गयी़ स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. मुखिया अजय कुमार की सूचना पर मिनी फायर ब्रिगेड पहुंचा और आग पर काबू पाया गया. अग्नि पीड़ितों मे हसनपुर बगाही गांव निवासी मेहदी हसन, मो फैजान, मो फैजल, फूल मोहम्मद, सकीना खातून एवं बघनगरी गांव निवासी अभिजीत कुमार शामिल हैं. बताया गया कि हसनपुर बगाही गांव में मेहदी हसन के घर में आग लग गयी़ आग के लपेटे से आसपास के पांच घरों आग फैल गयी, जिसमें घर सहित आभूषण, अनाज, कपड़ा, बिछावन जल गया. मुखिया ने सीओ से सभी पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराने की मांग की है.
You May Like
- Advertisment -
अन्य खबरें
- Advertisment -