वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय शहरी विकास निगम के तहत संचालित पीएचसी में एमआइएस रिपाेर्ट काे प्रभारी जिले में नहीं भेज रहे हैं. यह तब है जब हर एक तीन महीने में इस रिपाेर्ट काे मुख्यालय भेजना अनिवार्य है. इस पर मुख्यालय ने नाराजगी जतायी है. आरएडी डाॅ ज्ञानशंकर ने प्रमंडल के सभी सिविल सर्जन काे कहा कि यह रिपाेर्ट भेजनी थी, लेकिन मुजफ्फरपुर जिला ने यह रिपाेर्ट भेजी ही नहीं है. इसपर आरएडी ने सिविल सर्जन काे दाे दिनाें में यह रिपाेर्ट भेजने का निर्देश दिया है. कहा है कि जनवरी से मार्च तक अस्पताल में कितने मरीज आये, किसे काैन सी बीमारी थी, क्या इलाज हुआ आदि का ब्योरा दें. एएनसी, टीकाकरण, जननी बाल सुरक्षा कार्यक्रम का भुगतान, आशा के भुगतान की पेंडिंग आदि की रिपाेर्ट मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन काे 12 अप्रैल तक भेजना था. लेकिन मुजफ्फरपुर ने यह रिपाेर्ट भेजी ही नहीं.
दो दिन में भेज दें एमआइएस रिपाेर्ट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय शहरी विकास निगम के तहत संचालित पीएचसी में एमआइएस रिपाेर्ट काे प्रभारी जिले में नहीं भेज रहे हैं. यह तब है जब हर एक तीन महीने में इस रिपाेर्ट काे मुख्यालय भेजना अनिवार्य है. इस पर मुख्यालय ने नाराजगी जतायी है. आरएडी डाॅ ज्ञानशंकर ने प्रमंडल के सभी सिविल सर्जन काे कहा कि यह रिपाेर्ट भेजनी थी, लेकिन मुजफ्फरपुर जिला ने यह रिपाेर्ट भेजी ही नहीं है. इसपर आरएडी ने सिविल सर्जन काे दाे दिनाें में यह रिपाेर्ट भेजने का निर्देश दिया है. कहा है कि जनवरी से मार्च तक अस्पताल में कितने मरीज आये, किसे काैन सी बीमारी थी, क्या इलाज हुआ आदि का ब्योरा दें. एएनसी, टीकाकरण, जननी बाल सुरक्षा कार्यक्रम का भुगतान, आशा के भुगतान की पेंडिंग आदि की रिपाेर्ट मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन काे 12 अप्रैल तक भेजना था. लेकिन मुजफ्फरपुर ने यह रिपाेर्ट भेजी ही नहीं.