पीजी चौथे सेमेस्टर में छात्राओं और एससी-एसटी छात्रों को नहीं लगेगा नामांकन फी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के चतुर्थ सेमेस्टर में सभी वर्ग की छात्राओं और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों से नामांकन शुल्क नहीं लेने का निर्णय हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:55 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के चतुर्थ सेमेस्टर में सभी वर्ग की छात्राओं और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों से नामांकन शुल्क नहीं लेने का निर्णय हुआ है. कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय के आदेश से अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ आलोक प्रताप सिंह ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है. सोमवार को छात्र संगठनों के अनुरोध और वरीय शिक्षकों व अधिकारियों के साथ बैठक के बाद विश्वविद्यालय के स्तर से यह निर्णय लिया गया. डॉ आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि सिर्फ पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स से नामांकन शुल्क नहीं लेने का आदेश जारी हुआ है. बता दें कि बीते एक सप्ताह से अधिक समय से छात्र संगठन पीजी में नामांकन के दौरान एससी-एसटी छात्राें और सभी कोटि की छात्राओं से फी लिए जाने का विरोध कर रहे थे. सोमवार को भी कार्यालय खुलने के साथ ही छात्र संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. पीजी विभागों में नामांकन कार्य ठप करा दिया गया. इसके बाद हंगामा करते विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचे. यहां पहली बार वार्ता के दौरान बात नहीं बनी. इससे आक्रोशित छात्र नेताओं ने बाहर में प्रदर्शन जारी रखा. इसके बाद पदाधिकारियों और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक के बाद विश्वविद्यालय ने फीस नहीं लेने का आदेश दिया. अध्यक्ष छात्र कल्याण की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद छात्र नेता शांत हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version