बिहार खेलों की दुनिया में दिखा रहा दमखम, खिलाड़ी ही बनेंगे ब्रांड एंबेसडर : मंत्री

बीआरएबीयू की मेजबानी में एलएन मिश्र काॅलेज आफ बिजनेस मैनेजमेंट में इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता की शुरूआत हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 8:41 PM

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की मेजबानी में एलएन मिश्र काॅलेज आफ बिजनेस मैनेजमेंट में इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता की शुरूआत हुई. पहले दिन काफी रोचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में बिहार यूनिवर्सिटी की टीम, रांची यूनिवर्सिटी से पराजित हो कर, अगले चक्र में नहीं प्रवेश कर सकी. उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार खेलों की दुनिया में अपना दमखम दिखा रहा है. आने वाले समय में खिलाड़ी ही बिहार का ब्रांड एंबेसडर बनेंगे.

छोटे शहरों से निकल रहे बेहतरीन खिलाड़ी

उन्होंने कहा कि वे दिन बीत गये जब कहा जाता था कि खेलोगे, कूदोगे तो हो जाओगे खराब. अब दुनिया बदल गयी है. छोटे शहरों से राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकल रहे हैं. खेलो इंडिया जैसी योजनाओं से भारत के युवा अब राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे. युवाओं के पास अवसरों की भरमार है, और बेहतर प्लेटफार्म है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version