आयुष्मान काउंटर पर मरीजों ने किया हंगामा

आयुष्मान कार्ड गरीब लोगों के इलाज में सुविधा बढ़ाने की जगह परेशानी का सबक बन रहा है. मरीजों के साथ अन्य लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अस्पताल तो आ रहे हैं, लेकिन एक ही काउंटर रहने के कारण परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:04 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आयुष्मान कार्ड गरीब लोगों के इलाज में सुविधा बढ़ाने की जगह परेशानी का सबक बन रहा है. मरीजों के साथ अन्य लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अस्पताल तो आ रहे हैं, लेकिन एक ही काउंटर रहने के कारण परेशानी हो रही है. सोमवार को सदर अस्पताल में इतनी भीड़ हो गई कि काउंटर बंद करना पडा. आयुष्मान कार्ड बनवाने आये लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. कार्ड धारक सीएस चैंबर में शिकायत करने पहुंचे, लेकिन सीएस चैंबर में मौजूद नहीं थे. सदर अस्पताल और एमसीएच में आयुष्मान कार्ड बनवाकर नि:शुल्क इलाज के लिए लोग आते हैं. कर्मचारी का कहना था कि पोर्टल संबंधित समस्या के कारण लोगों का आयुष्मान कार्ड पेंडिंग दिखाई दे रहा है. इसे सही होने में सप्ताह से लेकर महीने तक लग जा रहा है. तुरंत इलाज की आवश्यकता होने पर लोग पैसे देकर इलाज करा रहे हैं. सदर अस्पताल में प्रतिदिन 200 से अधिक लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आते हैं. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड के विवरण की जरूरत होती है. पोर्टल की दिक्कत के कारण 80 प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version