उद्घाटन के छह माह बाद भी परिचालन शुरू नहीं
उद्घाटन के छह माह बाद भी परिचालन शुरू नहीं
प्रतिनिधि, पारू पारू खास रेलवे स्टेशन पूरी तरह तैयार हो चुका है. उद्घाटन के लगभग छह माह हो चुके हैं. उसके बावजूद ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया गया है जिससे पारू, जाफरपुर, ग्यासपुर, फतेहाबाद एवं देवरिया के लोग प्राइवेट वाहन से पटना हाजीपुर महंगे किराए देकर जाने को विवश हैं. इस तरह से बहुत ही जल्दबाजी में स्टेशन को तैयार किया गया. इतना ही नहीं, रेलवे ट्रेक पर ट्रेन परिचालन कर ट्रायल किया गया. जैसे लग रहा था कि अब लोगों को पटना, हाजीपुर एवं सोनपुर तक का सफर आसान हो जायेगा. मगर यह सपना दिल के अंदर ही दबा रह गया. लोगों को पटना हाजीपुर दो सौ से लेकर ढाई सौ तक बस का महंगा किराया देकर जाना पड़ता है. मामले को लेकर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन के लिए डीआरएम को भी जानकारी नहीं है. ट्रेनों का परिचालन रेलवे बोर्ड का है. बोर्ड से अभी तक किसी प्रकार का आदेश जारी नहीं किया गया है. ट्रेन का परिचालन नहीं होने से पारू खास स्टेशन लोगों के घूमने का जगह बन गया है. इतना ही नहीं, आसपास के लड़कों के लिए रेलवे स्टेशन रील बनाने का स्पॉट बनते जा रहा है. स्टेशन पर सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं होने से वह पिकनिक स्पॉट भी बनते जा रहा है. दूर दराज व आसपास के लोग भीषण गर्मी में वहां पर आराम करते देखे जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है