रेलवे ने जारी की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची, मुजफ्फरपुर से चलेंगी कई ट्रेनें, जानें टाइम टेबल
Operation Muskan: सोमवार को मुजफ्फरपुर में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 50 खोए हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा दिए. एसएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में इन मोबाइल धारकों को सम्मानित किया गया. एसएसपी, सिटी एसपी विक्रम सिहाग, प्रशिक्षु आइपीएस गरिमा, डीएसपी सीमा देवी और विनिता सिन्हा ने व्यक्तिगत रूप से मोबाइल धारकों को उनके फोन लौटाए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी छा गई. इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है.
पुलिस ने पब्लिक से की अपील
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत, जिला पुलिस ने पिछले दो वर्षों में 500 से ज्यादा मोबाइल फोन खोजे हैं. इन 50 मोबाइल फोन को छह माह में खोने के बाद पुलिस ने वापस ढूंढ़कर उनके असल मालिकों तक पहुंचाया. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि अगर उनका मोबाइल खो जाए, तो वे तुरंत अपने नंबर को ब्लॉक करवाएं और थाने में शिकायत दर्ज कराएं. साथ ही, बैंक को सूचित कर अपने नेट बैंकिंग और यूपीआइ अकाउंट को बंद करवा लें.
शिक्षिका ने किया पुलिस को धन्यवाद
इस मौके पर शिक्षिका श्रुति पांडेय ने भी अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाया, जिसे चार महीने पहले दुर्गा पूजा के दौरान रामपुर हरि के नरमा गांव स्थित स्कूल परिसर से चुराया गया था. एसएसपी के हाथों मोबाइल लौटाने के बाद श्रुति पांडेय बेहद खुश नजर आईं और पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “ऐसे ही बिहार आगे बढ़े, और लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़े.”
ये भी पढ़े: गया में विदेश भेजने के नाम पर चल रहा था ठगी का खेल, 5 अपराधी गिरफ्तार
15 महीने बाद मिला मोबाइल
विकास कुमार सिंह, जो 15 महीने पहले बखरी फोरलेन पर चलती बाइक से मोबाइल फोन छीनने की घटना का शिकार हुए थे, ने भी जिला पुलिस का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि नए साल के मौके पर पुलिस ने उन्हें एक बेहतरीन गिफ्ट दिया, और उन्हें उनके खोए हुए मोबाइल को वापस किया.
यह ऑपरेशन मुस्कान पुलिस की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत वे नागरिकों को खोए हुए सामान लौटाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.