मुजफ्फरपुर. मेरा मानना है कि मेरे इलाके में केवल आम इंसान ही निर्भय घूम सकता है. अपराधियों को केवल भय का ही सामना करना होगा. ये बातें सोना लूट कांड में गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर लाने के क्रम में फकुली में अपराधी की ओर से पुलिस पर फायरिंग और इसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में मास्टरमाइंड अनुपम झा को गाेली मारे जाने के बाद तिरहुत प्रक्षेत्र के आइजी शिवदीप वामनराव लांडे ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उन्होंने कहा कि हाल ही में मेरे मुंबई प्रवास की छुट्टी के दौरान मुज़फ्फरपुर में एक बड़े आभूषण के कारोबारी के यहां से 51 लाख की लूट की घटना सामने आयी थी. सीसीटीवी में एक अपराधी बिना मास्क और हाथों में पिस्तौल के साथ निर्भय देखा गया था. उसकी पहचान एक कुख्यात मोस्टवांटेड अपराधी के रूप में हुई. वह चार राज्यों में ऐसे बड़े लूट और हत्या का आरोपी था. पहले दो बार दूसरे राज्यों के जेल से भाग चूका था. मेरी पुलिस टीम ने इसको जम्मू से गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार की सुबह आने के क्रम में पुलिस गिरफ्त से भागने के प्रयास में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के क्रम में गोली चलाई जो उसके पैर में लगी.
मेरे इलाके में सिर्फ आम इंसान ही निर्भय घूम सकता है : आइजी
मुजफ्फरपुर. मेरा मानना है कि मेरे इलाके में केवल आम इंसान ही निर्भय घूम सकता है. अपराधियों को केवल भय का ही सामना करना होगा. ये बातें सोना लूट कांड में गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर लाने के क्रम में फकुली में अपराधी की ओर से पुलिस पर फायरिंग और इसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में मास्टरमाइंड अनुपम झा को गाेली मारे जाने के बाद तिरहुत प्रक्षेत्र के आइजी शिवदीप वामनराव लांडे ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उन्होंने कहा कि हाल ही में मेरे मुंबई प्रवास की छुट्टी के दौरान मुज़फ्फरपुर में एक बड़े आभूषण के कारोबारी के यहां से 51 लाख की लूट की घटना सामने आयी थी. सीसीटीवी में एक अपराधी बिना मास्क और हाथों में पिस्तौल के साथ निर्भय देखा गया था. उसकी पहचान एक कुख्यात मोस्टवांटेड अपराधी के रूप में हुई. वह चार राज्यों में ऐसे बड़े लूट और हत्या का आरोपी था. पहले दो बार दूसरे राज्यों के जेल से भाग चूका था. मेरी पुलिस टीम ने इसको जम्मू से गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार की सुबह आने के क्रम में पुलिस गिरफ्त से भागने के प्रयास में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के क्रम में गोली चलाई जो उसके पैर में लगी.