Muzaffarpur Weather: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय नहीं होने से सर्दी बढ़ने के बजाए ठहर गयी है. यही वजह है कि दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं ठंड की रफ्तार में कमी आयी है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम रहा. 

कई वर्षों बाद ऐसी स्थिति

मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ में कमी के कारण ठंड नहीं पड़ रही है. बताया कि बीते कई वर्षों बाद दिसंबर के अंतिम सप्ताह में इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी बहुत कुछ बदलाव नहीं होगा. चार दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना जतायी गयी है. 

ग्लोबल वार्मिंग के कारण हो रहा बदलाव

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया ग्लोबल वार्मिंग के असर के कारण भी मौसम में बदलाव हो रहा है. दिसंबर महीने में पहली बार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की आवृत्ति कम रही. बताया गया कि इसके कारण उत्तरी पश्चिमी हवा का आना प्रदेश में कम हुआ, जिसकी वजह से प्रदेश के अन्य हिस्सों में कड़ाके की ठंड व शीतलहर का अभाव है. दूसरी ओर हिमालय की ओर से आने वाली सर्द हवाओं का प्रवाह कम होने से ज्यादा ठंड का असर नहीं दिख रहा. जलवायु परिवर्तन के कारण भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी आई है.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कैसा रहेगा आज का मौसम?

आज यानी सोमवार को सुबह की शुरुआत आसमान में छाए काले बादल से हुई. दिन में ही रात जैसा अंधेरा देखने को मिला. हल्की-हल्की बूंदा-बांदी भी देखने को मिली है. हालांकि, इस दौरान कड़ाके की ठंड महसूस नहीं हुई. दिन में धूप होने की संभावना है. आज के तापमान को लेकर बात करें तो सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ALSO READ: Bihar Chakka Jam: 30 दिसंबर को बिहार में चक्का जाम करेगा भाकपा-माले, बीपीएससी-पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग