रेलवे ने जारी की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची, मुजफ्फरपुर से चलेंगी कई ट्रेनें, जानें टाइम टेबल
Muzaffarpur Weather: मुजफ्फरपुर में अब ठंड का एहसास होने लगा है. सुबह-शाम कनकनी वाली ठंड पड़ रही है. इस बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में जहां सुबह-शाम कोहरे की चादर देखने को मिलती है तो वहीं दूसरी तरफ हवा की गुणवत्ता ने भी लोगों की चिंता बढ़ायी हुई है. वायु प्रदूषण की चपेट में प्रदेश के कई शहर हैं, जिनमें मुजफ्फरपुर भी शामिल है. बीते दिन यानी मंगलवार को भी जिले में वायु गुणवत्ता खराब देखने को मिली. इधर, जिले में ठंड का असर भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
सुबह शाम कनकनी वाली ठंड
जिले में सुबह-शाम कनकनी वाली ठंड देखने को मिल रही है. बीते दिन सुबह जिले का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मौजूदगी की वजह से धुंध का प्रभाव अधिक दिख रहा है.
1 दिसंबर तक का मौसम पूर्वानुमान
आज के मौसम का हाल बताएं तो आज सुबह भी जिले में धुंध की मोटी चादर देखने को मिली. जिले के अधिकतर जगहों पर कोहरा छाया रहा. IMD की तरफ से जारी लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर जिले में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. साथ ही सुबह शाम धुंध की मोटी चादर देखने को मिल सकती है. वहीं आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 28 नवंबर के तापमान के बारे में बात करें तो इस दिन भी तापमान में कोई भारी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.