रेलवे ने जारी की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची, मुजफ्फरपुर से चलेंगी कई ट्रेनें, जानें टाइम टेबल
Muzaffarpur Weather: जिले में आज सुबह की शुरुआत कनकनी वाली ठंड से हुई. जिले में ठंड बढ़ गई है, सुबह शाम लोगों को इससे बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. सुबह के समय अधिक कोहरा होने की वजह से राहगीरों को आने जाने में भी असुविधा हो रही है. हालांकि, दिन चढ़ते चढ़ते अच्छी धूप निकल आती है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलती है. हालांकि, आज सुबह कई जगहों पर कोहरा देखने को नहीं मिला. आज के मौसम को लेकर विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. आइए, जानते हैं आखिर आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
4 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा पारा
बीते 24 घंटे में मौसम का मिला जुला रूप देखने को मिला. सुबह की शुरुआत कंपकपाती ठंड से हुई तो दिन में थोड़ी बहुत धूप देखने को मिली. धूप खिलने से लोगों को काफी राहत महसूस हुई. बीते दिन यानी गुरुवार को दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो वही रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं आज को लेकर विभाग ने बताया कि आज से रात के पारे में और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिसके वजह से लोगों को अधिक ठंडी महसूस होगी. दिन में पछुआ हवा बहने की भी संभावना है. आज दिन में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो वहीं रात का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम ऐसे ही सर्द बना रहने वाला है. न्यूनतम तापमान में लगातार कमी दर्ज की जाएगी. हालांकि, दिन में आसमान साफ रहेगा.
जिले की आबो हवा प्रदूषित
जिले की हवा बेहद खराब हो गई है. एक तरफ कोहरा और बढ़ती ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. दूसरी तरफ शहर की खराब वायु गुणवत्ता से लोग चिंता में हैं. बीते कुछ दिनों से लगातार शहर की आबो हवा खराब हो रखी है. आज सुबह शहर का AQI 314 दर्ज किया गया है. इस तरह की खराब वायु गुणवत्ता लोगों के स्वस्थ्य जीवन के लिए हानिकारक है. सिर्फ मुजफ्फरपुर ही नहीं आसपास के लगभग सभी जिलों में स्थिति यही है. जिलों की हवा प्रदूषण की वजह से जहरीली हो चुकी है.