मुजफ्फरपुर-पूर्णिया फोरलेन के काम मे आयेगी तेजी
मुजफ्फरपुर-पूर्णिया फोरलेन में छूट रकबा का थ्री ए प्रकाशन करते हुए रैयत को मुआवजा दिया जायेगा.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/1_garibnath-mandir-muzaffarpur-742x1024.jpg)
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर-पूर्णिया फोरलेन में छूट रकबा का थ्री ए प्रकाशन करते हुए रैयत को मुआवजा दिया जायेगा. इसको लेकर एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ललित कुमार ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र लिखकर थ्री ए प्रकाशित करने का आग्रह किया है. बताया कि गायघाट के जगदीशपुर बरुआरी की निर्मला के द्वारा उच्च न्यायालय में वाद दायर किया गया था. कोर्ट के आदेशानुसार अमीन ने स्थल निरीक्षण किया. पाया कि मानवीय भूलवश उक्त खेसरा का थ्री ए का प्रकाश नहीं हुआ था. लेटरल रोड प्रोजेक्ट के दौरान 0.030 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया था. इसके बाद एनएच-57 के निर्माण के लिए 0.068 हेक्टेयर रकबा प्रभावित है. इसका नये सिरे से प्रकाशन कर भुगतान किया जाना है. इसे लेकर प्रस्तावित अधिग्रहण की जांच पर भूमि राशि पोर्टल पर थ्री ए अपलोड करने का अनुरोध किया है, ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है