रेलवे ने जारी की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची, मुजफ्फरपुर से चलेंगी कई ट्रेनें, जानें टाइम टेबल
Muzaffarpur News: जिले में बूढ़ी गंडक का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। लगातार बढ़ रहे पानी की वजह से नदी अब खतरे के निशान तक आ पहुंची है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। हालांकि, गंडक और बागमती नदी अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है। कई जगहों पर बूढ़ी गंडक की सहायक नदी लखनदेई का जलस्तर लाल निशान के ऊपर बना हुआ है। आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर इसके जलस्तर में भी गिरावट की संभावना जताई जा रही है।
इतने मीटर की हुई बढ़त
बीते दिन यानी रविवार को बूढ़ी गंडक के जलस्तर में हल्की बढ़त रिकॉर्ड की गई। रविवार के रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 0.12 मीटर की बढ़ते के साथ शाम 8 बजे तक 51.69 मीटर पर बह रही थी। इस नंबर के साथ बूढ़ी गंडक लाल निशान से करीब 0.73 मीटर नीचे है। बेनीबाद में बागमती नदी का जलस्तर लगातार स्थिर बना हुआ है।
जिला प्रशासन ने जारी किया नोटिस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 1987 के बाद बूढ़ी गंडक का जलस्तर इतना अधिक बढ़ा है। इसकी वजह से जिले के आधा दर्जन से अधिक जगहों पर इसके तटबंध पर दबाव बढ़ गया है। तटबंध पर बने दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों के हित में बुलेटिन जारी किया है। जारी बुलेटिन के अनुसार, बूढ़ी गंडक के जलस्तर में एक से दो दिनों के भीतर गिरावट की उम्मीद है। प्रशासन ने लोगों से न घबराने की अपील की है। बता दें, शहर के संगम घाट व लकड़ीढाही इलाकों में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोग पहले ही सुरक्षित स्थानों पर जाना शुरू कर चुके हैं।